5 अप्रैल () बच्चों में आत्मविश्वास और एकग्रता को बढ़ावा देने के लिए डिप्स स्कूल, टांडा में कप कलेक्शन और टॉवर मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि के दौरान प्री प्राइमरी के बच्चों के बीच दोस्ताना प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों को आमने सामने खड़ा किया गया और उन्हें इस गतिविधि के लिए एक मिनट का समय दिया गया। बच्चों ने मिलकर अपने लिए कप इकट्ठा किए और फिर उससे टॉवर बनाया। दोस्तों ने उनकी हौंसला अफजाई करते हुए इसी गतिविधि का मजा लिया।

प्रिंसिपल दिव्या चावला ने कहा कि इस गतिविधि का मुख्य मकसद बच्चों के आत्मविश्वास और एकग्रता को बढ़ावा देना है। गतिविधि के दौरान बच्चों का मुख्य लक्ष्य कप इक्ट्ठे करके अपनी पसंद का टॉवर बनाना था। इससे उन्होंने सीखा कि वह किस तरह से अपनी आखों और हाथों में कोर्डिनेशन बना सकते है और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।