दीनानगर: दीनानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बढ़ती लूटपाट की वारदातों से इलाका निवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है। लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहां आज दिन-दिहड़े स्कूल से बच्चे लेकर घर लौट रही स्कूटी सवार महिला के कान से सोने की बालियां छीन कर दो मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह अपने बच्चों को स्कूल से घर वापिस स्कूटी पर आ रही थी तो स्कूल से कुछ दूरी पर ही 2 मोटरसाइकिल सवार युवक उसके कानों से बालियां झपट कर फरार हो गए। वहीं इस संबंध में दीनानगर पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।