
चंडीगढ़ : 02 अप्रैल 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मान सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है, जबकि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।
चुग ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कहा, “जब पंजाब में ग्रेनेड हमले हो रहे हैं, पुलिस थानों पर हमले हो रहे हैं, तब आप सरकार राजनीतिक दुश्मनी निकालने में व्यस्त है। यह शासन नहीं, बल्कि बदले की राजनीति है।”
उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीनों में 15 से अधिक हमले और ग्रेनेड ब्लास्ट हो चुके हैं, जिनमें से ज़्यादातर पुलिस थानों और पंजाब पुलिस के बहादुर जवानों को निशाना बनाकर किए गए हैं। “अभी दो रात पहले ही पटियाला में एक पुलिस बूथ पर हमला हुआ। इसके बावजूद सरकार की प्राथमिकताएं विरोधियों को निशाना बनाना और दिल्ली से आए असफल और जमानती नेताओं का स्वागत करना है — यह शर्मनाक है।”
चुग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का हवाला देते हुए कहा, “जब उनकी सुरक्षा हटाई गई थी, तब भी यही अहंकार दिखाया गया था, और उसका अंजाम पूरा पंजाब जानता है। आप के नेता अपनी गलतियों से सबक नहीं लेते।”
उन्होंने आप की दोगली राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “दिल्ली से आए हारे हुए और ज़मानत पर चल रहे नेता” पंजाब में टैक्सपेयर्स के पैसों से वीवीआईपी सुविधाएं पा रहे हैं, जबकि विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।
आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने विपक्ष को “ड्रग माफियाओं से हमदर्दी” रखने वाला बताया, तरुण चुग ने पलटवार करते हुए कहा, “यह बयान आप नेताओं के अहंकार और तानाशाही रवैये का प्रमाण है। अरविंद केजरीवाल को भी इसी तरह के झूठे आरोपों पर कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। अब वही गलती दोहराई जा रही है।”
तरुण चुग ने मान सरकार से आग्रह किया कि वह कानून व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करे और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्षियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बंद करे। उन्होंने कहा, “अगर शासन नहीं संभाल सकते, तो कम से कम पंजाब की जनता की जान से खिलवाड़ मत करें।”