
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया। यह दुर्घटना झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बस पर मलबा गिरने से मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।