
पंजाब: घर में लुटेरे घुसते देखकर महिला ने बहादुरी दिखाते अपनी ओर अपने दो मासूम बच्चों की जान बचा ली, घटना की सारी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई जिसमें महिला बच्चों को लुटेरों से बचा रही है, घटना पंजाब के अमृतसर की है जहां लुटेरे कैमरे में देखकर महिला ने घर का दरवाजा बंद करना शुरू कर दिया। तीन लुटेरों के साथ महिला अकेले ही भिड गई। जिसके बाद महिला ने अपने पति को फ़ोन कर जानकारी दी। घटना की सीसीटीवी देख रोंगटे खड़े हो जाते है।