बहुचर्चित क्लाऊड स्पा सैंटर गैंगरेप मामले में पुलिस के मिली बड़ी सफलता

जालंधर। महानगर के बहुचर्चित क्लाऊड स्पा सैंटर  मामले में देर शाम पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी अरशद खान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से क्लाऊड स्पा सैंटर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला चर्चा में है। इस मामले में पुलिस ने ज्योति, सोहित शर्मा, आशीष बहल, इंद्र की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा एस.आई.टी. गठित कर दी गई। ताकि केस से जुड़ा कोई भी पहलू अनछुआ न रहे। एस.आई,.टी. में डी.सी.पी. गुरमीत सिंह, ए.सी.पी. कंवलजीत सिंह, ए.सी.पी. राजविन्द्र कौर को शामिल किया गया
जानकारी मिली है कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर केस के एक अन्य फरार आरोपी अरशद खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। अरशद खान की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में जुड़े कई सफेदपोश लोगों के भी नामों का खुलासा होने की संभावना है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।