नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है. तीनों सेना के प्रमुखों ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर हुई इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. इसी बीच इंडियन एयरफोर्स की तरफ से ऐसा बयान आया, जिससे पाकिस्तान के पसीने छूटने लाजमी हैं. वायुसेना ने साफ किया उसका ऑपरेशन अभी भी जारी है. भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नए सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक टीम भेजेगा. अगले सप्ताह यूएनएससीआर 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी. इस बीच खबर आ रही है क‍ि बाडमेर में फ‍िर से ड्रोन देखा गया है इससे पहले पाकिस्तान ने एक बार अपना दोमुहा चेहरा दिखाया है. उसने शनिवार देर रात सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी. हालांकि सुबह होते ही सीमा पर हालात अब सामान्य दिख रहे हैं.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।