
अमृतसर: स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से प्रभावित 1 लाख 51 हजार लोगों तक पहुंच करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें तैनात कर दी हैं। विभाग की 150 से अधिक टीमों ने 10 दिनों में उक्त लोगों तक पहुंचकर जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की रूप-रेखा तैयार कर ली है। विभाग द्वारा अब तक किए गए सर्वे में 50 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से करीब 3000 लोगों में वायरल बुखार और त्वचा संबंधी समस्याएं पाई गई हैं। सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन स्वयं फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी कर रहे हैं व अधिकारियों व कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण अजनाला व रमदास इलाके के 198 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनकी आबादी लगभग 2 लाख 20 हजार है। स्वास्थ्य विभाग अब तक प्रभावित क्षेत्र के 1 लाख 51 हजार लोगों का चयन कर चुका है और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच का काम कर रहा है। हालांकि ज़्यादातर प्रभावित गांवों में पानी उतर गया है, लेकिन उसके बाद डेंगू, मलेरिया व जल जनित बीमारियों के चलते लोगों में काफी दहशत है।