जालंधर बादशाह हत्याकांड मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। केस में मनु व उसके अन्य साथियों को नामजद किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि गत दिन देर रात बदमाशों मनु कपूर उर्फ ​​​​मनु कपूर ढिल्लू, तोता व अन्य ने अपने साथियों के साथ शनिवार देर शाम फायरिंग की थी। इस दौरान ऋषभ उर्फ बादशाह निवासी अली मोहल्ला की मौत हो गई थी। वहीं फायरिंग के बाद आरोपी मनु का घटनास्थल से फरार होने का एक वीडियो भी देर रात सामने आया था जिसमें वह हाथ में हथियार लेकर फरार होता नजर आया था ।सूत्रों के मुताबिक  पुलिस ने  मनु कपूर और अन्य  साथियो को  गिरफ्तार कर लिया ।वही देर रात को पीड़ित के परिजनों व सर्मथकों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रर्दशन कर वारदात के आरोपी मनू कपूर गैंग के साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।