फगवाड़ा 26 सितंबर (शिव कौड़ा) बाबा गद्दिया वैल्फेयर कमेटी की ओर से प्रथम नवरात्र के अवसर पर दशहरा उत्सव का शुभारंभ करते हुए शिव मंदिर बाबा गद्दिया से शोभा यात्रा निकाली गई जो क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए दशहरा ग्राऊंड पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया। राजा दशरथ के चरित्र द्वारा हल चला कर माता सीता के जन्म की पारंपरिक रस्म निभाई गई। इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल व पूर्व पार्षद संजीव बुग्गा ने बताया कि 5 अक्तूबर को वार्षिक दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिस के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दशहरा मेले के दौरान शाम ढले रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले जलाने की रस्म निभाई जाएगी। पुतलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दशहरा समारोह में हर वर्ष की तरह राम नाटक का भी आज से मंचन शुरु हो गया है। उन्होंने समूह इलाका निवासियों से अपील की कि 5 अक्तूबर को हर वर्ष की तरह भारी संख्या में उपस्थित होकर दशहरा उत्सव की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर दिलावर सिंह, बिल्ला प्रभाकर, सतनाम सिंह राणा, जरनैल सिंह, राहुल करवल, हनी धालीवाल, राजिंद्र करवल, जिमी करवल, मंगत सिंह, राजन अरोड़ा, रमन शर्मा, गुरदीप सैनी, राजबरिन्द्र सोनू, नरिंद्र सिंह, रिक्की, हरजिंद्र बिल्ला, तरसेम सैनी, पं. राज कुमार, गोपाल पाली, दीपक वधवा, टिंकू, रजत, जीशान करवल आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।