दिल्ली: बाबा चैतन्यानंद पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. सेक्सुअल असॉल्ट केस के आरोपी चैतन्यनन्द सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस स्टेशन आने के बाद चैतन्यानंद ने शाम होते ही फल खाने डिमांड की थी. बाबा को फल खाने में दिए गए, मगर इसके बाद भी वो सवालों के जवाब पुलिस को नहीं दे रहा. हर बार अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है. रात भर चैतन्यानंद को पुलिस लॉकअप में रखा गया, जहां लॉकअप में CCTV की मदद से नज़र रखी जा रही है. लॉकअप में एक चादर और कंबल है. दिल्ली पुलिस के DCP, ACP और इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर्स ने चैतन्यानंद से पूछताछ की, लेकिन चैतन्यानंद पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है.दिल्ली पुलिस ने बाबा के पास से बरामद मोबाइल और आईपैड को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. दिल्ली पुलिस बाबा को आश्रम लेकर पहुंची है, जहां पीड़ितों की निशानदेही पर एक मेमो तैयार किया जाएगा. इसके अलावा बाबा को कुछ अन्य जगहों पर भी दिल्ली पुलिस ले जा सकती है. कुल मिलाकर पुलिस तथ्य, घटनाक्रम, और सबूत को आपस में मिलाने के लिए सवाल करेगी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।