फगवाड़ा 9 सितंबर (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग और बाबा बालक नाथ सेवा समिति की तरफ से आज 78वां मासिक राशन वितरण समागम स्थानीय शिव शक्ति माता रानी मंदिर जोशियां मोहल्ला में करवाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट वाईस गवर्नर-1 लायन वी.एम. गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी मधु गोयल शामिल हुए। गैस्ट आफ आनर के रूप में थाना सदर फगवाड़ा के एस.एच.ओ. अमनदीप नाहर और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (इन्वायरन्मैंट) विरसा सिंह जबकि जबकि विशेष अतिथियों के रूप में समाज सेवक एस.पी. बसरा, मन्दिर कमेटी की अध्यक्षा चंचल सेठ, मास्टर वरिन्द्र सिंह कंबोज, पूर्व पार्षद परमजीत कौर, पूर्व पार्षद सरबजीत कौर, लायन सिमरनजीत सिंह, लायन धर्मवीर ढल्ल बटाला मौजूद रहे। इस दौरान बीस जरूरतमंद महिलाओं को एक महीने का राशन बांटा गया। मुख्य अतिथि लायन वी.एम. गोयल ने गुरदीप कंग व बाबा बालक नाथ सेवा समिति द्वारा किये जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा कीउन्होंने कहा कि पंजाब की पावन धरती पर परमात्मा की विशेष कृपा है। क्योंकि यहां किसी को भूखा नहीं सोना पड़ता। एक तरफ जहां धर्मस्थलों में लंगर चलते हैं वहीं समाज सेवी संस्थाएं भी अपना दायित्व बाखूबी निभा रही हैं। एस.एच.ओ. अमनदीप नाहर ने भी गुरदीप सिंह कंग की सराहना कर कहा कि उनके द्वारा की जा रही समाज सेवा से युवाओं को प्रेरणा लेकर देश और समाज की सेवा में ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहिये। वहीं लायन गुरदीप सिंह कंग और बाबा बालक नाथ सेवा समिति के सरपरस्त धर्मपाल निश्चल ने कहा कि बाबा बालक नाथ जी की आपार कृपा से यह मासिक कार्यक्रम लगातार जारी है और बाबा जी की इच्छा तक आगे भी जारी रहेगा। संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि वी.एम. गोयल, गैस्ट आफ आनर अमनदीप नाहर सहित अन्य गणमान्यों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन लायन सुशील शर्मा ने चिरपरिचित अंदाज में किया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी की कैशियर किट्टी बसरा, जसविन्द्र सिंह भगतपुरा, मास्टर हरजिन्द्र गोगना, स्वर्ण सिंह, काकू अग्रवाल,सुखविन्द्र सिंह, लायन संजीव सूरी, लायन दिनेश खरबंदा, लायन अजय कुमार, लायन शशि कालिया, लायन रणधीर करवल,लायन हरमेश लाल कुलथम, लायन सतविन्द्र सिंह बिट्टू भमरा, रमेश कपूर, मनीष कनौजिया, लायन संजीव लांबा, हैप्पी मल्हन, पंकज चड्ढा, रमेश शिंगारी, सुधीर शर्मा, अमरजीत बघाना, गुरदीप सिंह तुली, अनूप दुग्गल, रशपाल बावा, रजनीश पसरीचा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।