
जालंधरः शहर से सुबह-सुबह दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरुवार सुबह बाबा मुराद शाह माथा टेकने जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वडाला चौक के पास कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक थी मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना सुबह करीब 5.30 की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सुनील गुप्ता पत्नी रविना गुप्ता निवासी सोढल रोड स्थित प्रीत नगर के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि सुनील का कबाड़ का कारोबार है। दोनों की मौत से बच्चों सहित इलाके में शोक की लहर है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।