फगवाड़ा 19 जून (शिव कौड़ा) शिव सेना (यू.बी.टी.) की ओर से 58वां स्थापना दिवस आज प्रदेश पै्रस सचिव कमल सरोज की अगवाई में स्थानीय खेड़ा रोड स्थित महाक्लेश्वर शिव मंदिर में मनाया गया। इस दौरान हवन यज्ञ करवाया गया। जिसमें आहुति देने के लिये मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने सभी शिव सैनिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कमल सरोज ने बताया कि पार्टी के संस्थापक बाला साहिब ठाकरे बहुत ही दूरदर्शी सोच वाली शख्सीयत थे। उन्होंने भारत विभाजन के मात्र दो दशक बाद ही अंदाजा लगा लिया था कि आने वाले समय में फिर से इस तरह की ताकतें सिर उठायेंगी जो भारत के दोबारा टुकड़े करना चाहेंगी। उन्हीं चरमपंथी ताकतों से लोहा लेने के उद्देश्य से 58 वर्ष पहले 19 जून 1966 को शिव सेना का गठन किया गया। बेशक भाजपा की तरफ से राजनीतिक स्वार्थवश शिव सेना में फूट डालने का प्रयास किया गया लेकिन बाल ठाकरे का लगाया यह पौधा आज उनके सपुत्र उद्धव ठाकरे एवं पौत्र आदित्य ठाकरे के संरक्षण में वट वृक्ष बन कर फल फूल रहा है। इस दौरान कमल सरोज तथा युवा नेता बलजीत सिंह भुल्लाराई ने समूह नौजवानों से आह्वान कर कहा कि वे नशों का त्याग करके शिव सेना में शामिल हों ताकि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग माफिया के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम को सफल बनाने में सहयोग किया जा सके। इस अवसर पर पूर्व सिटी प्रधान मनोज शर्मा, अनूप दुग्गल, राजकुमार सुन्नड़ा, मनीष कनौजिया, मनी, गोरा, जस्सी, दीपक, नाणी, सनी, रोहित, शालू, रवि, प्रतीक, शीतल, सुख आदि उपस्थित थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।