जालंधर: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी व बारिश की वजह से उत्तरी-भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं सुबह-शाम को धुंध का असर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच कल हुई बूंदाबांदी ने ठंडक बढ़ाने का काम किया है। एक दिन के भीतर तापमान में 4 डिग्री की गिरावट होने से सर्दी बढ़ने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि रात का तापमान तेजी से लुढ़क रहा है व आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट होगी।बादलों और सूर्य की आंख-मिचौली व बूंदाबांदी के कारण देहाती इलाकों में आज धुंध का पूरा असर देखने को मिला। आज जालंधर में अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। गत दिवस अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था। आज बूंदा-बांदी की वजह से तापमान में एकदम से करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में धुंध देखने को मिल रही है जिसका असर शहर पर भी देखने को मिला रहा है। तापमान में गिरावट होने के कारण धुंध और स्मॉग का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। कंपकंपाने वाली सर्दी की बात की जाए तो नवंबर का महीना बीतने की कगार पर खड़ा है लेकिन इसके बावजूद उम्मीद के मुताबिक ठंड नहीं पड़ी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।