
जालंधर: बिजली कारोबारियों से जुड़ी शहर की प्रमुख फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग की गई
(एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल के नेतृत्व में दुकानदारों को HDFC Mutual Fund के बारे मे जानकारी भी दी गई )
इस मीटिंग में HDFC Mutual ग्रुप की तरफ़ से कपिल सैनी ब्रांच मैनेजर ने अपने ग्रुप के बारे में बिजली कारोबारियों को अवगत करवाया और मंच का संचालन एसोसिएशन के महासचिव टी एस बेदी ने किया एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सहगल ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को व्यापारियों के समक्ष रखा एसोसिएशन द्वारा पूरा वर्ष धार्मिक समाजीक गतिविधियों के अलावा ज़रूरतमंद एवं बेसहारा लोगों की मदद के लिए भी सहयोग किया जाता है। एसोसिएशन की तरफ़ से पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूरे वर्ष की छुट्टियों को घोषित किया गया इसमें होली,गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ 26,27,28 एवं 29 जून की घोषित गई अमित सहगल ने कहा कि संस्था हर एक सदस्य के साथ हर दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चट्टान की तरह खड़ी है एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रधान अमित सहगल द्वारा एसोसिएशन के प्रति किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की संस्था के चीफ़ एडमिसटेटर सुरेश गुप्ता ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ओर संस्था के सभी सदस्यों को आपसी भाईचारा बना कर रखने के लिए कहा संस्था के कैशियर रोबिन गुप्ता ने संस्था का पुरे साल का लेखा जोखा रखा जिसे गवर्निंग काउंसिल और सभी सदस्यों द्वारा पास किया गया मीटिंग में संस्था के लगभग 120 के क़रीब सदस्य मौजूद रहे मीटिंग मे गवर्निंग काउंसिल सदस्य बलदेव मेहता अरूण देव मेहता कमल बस्सी सिकन्दर मलिक कूकू मिडडा सुरेश अग्रवाल ने आए हुए अतिथि कपिल सैनी नरेश राणा एवं अमित गुलाटी को सम्मानित किया
इस मीटिंग में प्रधान अमित सहगल चेयरमैन मनोज कपिला कैशियर रॉबिन गुप्ता कन्वीनर संजीव पुसरी सैकटरी टी एस बेदी चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश गुप्ता सीनियर उपप्रधान दीपक बस्सी वाइस चेयरमैन गगन छाबड़ा वाइस चेयरमैन अमरीक सिंह मोकखा वाइस चेयरमैन गुरु प्रताप सिंह सैनी चेयरमैन लीगल सेल अशोक गुप्ता वाइस प्रधान लव मलिक सतवीर सिंह लवली दीपक चोपड़ा विक्की मलिक करन काठपाल ईशू कालडा जपनीत भाटिया कपिल गुप्ता गुरविंदर जोली हरसिमरन सिंह परनीत सिंह ,इशान चोपड़ा गुरनूर भाटिया
गौरव बस्सी रत्न दीप खालसा अमन बस्सी सचिन गुप्ता संजय वर्मा संदीप बस्सी संजीव बस्सी अमोल बहल जुगनू चोपड़ा कमल डाबर अखिलेश मेहता हरजिनदर सिंह प्रणव खुराना रमन मेहता लव कुश संजय अरोड़ा हर्ष सरना करण अर्जुन विक्रम मिगलानी इंद्र जीत सिंह भरत बहल नीटा मुरगई कपिल पुसरी अमन मिडडा रोहीत शर्मा शिवोम कालडा सन्नी गुप्ता मोनू गुप्ता राजेश अरोड़ा व अन्य दुकानदार उपस्थित हुए