
लुधियाना: पावरकॉम की सुंदर नगर डिवीजन के अंतर्गत पड़ते सुंदर नगर इलाके की गगनदीप कॉलोनी के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में स्पार्किंग होने के बाद बिजली की तारों में हुए जोरदार धमाकों से इलाका निवासी पूरी तरह से दहल उठे। इलाका निवासी शैंकी, हैप्पी, बिट्टू, समीर, दीपक, सतनाम चंद, अमरजीत और परमजीत कौर आदि में पावरकॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। उन्होंने दावा किया है कि इलाके में बिजली की खस्ता हाल तारों में आए दिनों हो रही स्पार्किंग और धमाकों के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बारे में पावरकॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैअधिकारी शायद इलाके में किसी जानलेवा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार की बाद दोपहर को इलाके में बिजली की तारों से लगातार उठ रही आग की लपटों को देखकर इलाका निवासियों द्वारा कई बार पावरकॉम कर्मचारियों को मामले की शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया। लोगों ने सरकार से विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।