उत्तर प्रदेश : बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मुस्तफाबाद नई बस्ती इलाके में तीन नाबालिग लड़कों ने 20 वर्षीय युवक को बिजली के खंभे से बांधकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर इस्लामनगर थाना क्षेत्र में हुई, जब महबूब जुमे की नमाज अदा करके घर लौट रहा था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने महबूब को रोका, रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की वजह से रस्सी जल गई, जिससे महबूब खुद को छुड़ाकर घर तक पहुंचा, लेकिन वह 70% से अधिक जल चुका था। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।