जालंधर, 5 नवंबर-
पंजाब सरकार के बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के सदस्य जब्बार खान ने दिवाली के पवित्र पर्व के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के साथ त्यौहार मनाया। उन्होंने बताया कि जालंधर शहर सहित नडाला, कपूरथला, फगवाड़ा व अन्य जगहों पर जरूरतमंद लोगों को कंबल और मिठाइयां बांटी । जब्बार खान मुस्लिम संगठन पंजाब के उपप्रधान भी हैं ,इस अवसर पर उनके साथ संगठन के सदस्य ताहिर खान ,जुनैद खान , सोहेल खान , मोहम्मद दानिश व अन्य मौजूद थे। जब्बार खान ने कहा कि हम सभी लोगों को मिलजुल कर हर धर्म का सम्मान करते हुए त्यौहार मनाने चाहिए। दिवाली का पवित्र पर्व खुशिया और रोशनी का पर्व है ,वह कामना करते है कि सभी लोगों की जिंदगी में यह पर्व रोशनी और खुशियां लेकर आए। गौरतलब है कि जब्बार खान समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते है।