
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान गत रात्रि को बड़ा हादसा हो गया. टनल की खुदाई के दौरान मिट्टी निकालने के दौरान लोको का ब्रेक फेल हो गया.मिली जानकारी के अनुसार घटना में कई मजदूरों की दबने की खबर है.प्राप्त सूचना से पता चला है मृतकों के साथी मजदूरों की मानें तो फिलहाल 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 7 मजदूरों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान हेल्पर मनोज, विजय और श्यामबाबू के रूप में हुई. तीनों ओडिशा के रहने वाले हैं.पटना मेट्रो की पीआरओ मोनिषा दुबे का कहना है कि तकनीकी कारणों से मशीन में खराबी आई, इस वजह से घटना घटी.
टनल खुदाई में काम रहे मजदूरों ने लोकल 18 को घटना की सारी जानकारी दी. इस घटना के बारे मे एक मजदुर मनोज कुमार ने बताया कि टीबीएम मशीन महावीर से मेट्रो की खुदाई हो रही है. इस दौरान गीली मिट्टी निकालने के लिए एक लोको होता है जिसकी मदद से मिट्टी को बाहर निकाला जाता है. दर्जनों मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे. इसी दौरान लोको का ब्रेक फेल हो गया और टनल में मौजूद लोगों को कुचलते हुए लोको आगे बढ़ता चला गया. मजदूरों का कहना है मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. अभी भी टनल में कई मजदूर फंसे हैं.
पटना मेट्रो की पीआरओ ने कहा कि रात करीब 10 और 11 बजे की घटना है. मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि 6 लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पटना सदर के एसडीम गौरव कुमार ने लोकल 18 को बताया कि शिफ्ट चेंज होने के टाइम यह घटना घटी. इस वजह से टनल में कितने मजदूर फंसे थे, इसकी जांच की जा रही है यह सारा काम अशोक राजपथ पर सतह से 60 फीट नीचे मेट्रो टनल के निर्माण का कार्य चल रहा है. मोड़ के पास की यह घटना है कई मजदूर इस निर्माण कार्य में लगे हुए थे. अचानक लोको का ब्रेक फेल हुआ और हंगामा मच गया. आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया.