सासाराम: बिहार में रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में बाइक के नहर में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बाइक पर सवार तीन लोग मंगलवार की देर रात जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गुनसेज गांव लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में सूर्यपुरा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।