जालंधर: पिछले दिनों सचित कुमार वासी बिहार का रहने वाले जो कि जो कि वासी हिंन एन्कलेव, काला संघिया रोड का रहने जिसके साथ 14 तारीक होली वाले दिन रात 7:30 बजे उनके ऊपर अनपछाते लोगों ने हमला कर दिया था। उसकी रिपोर्ट थाना डिवी•ान नंबर 5 में रात को लिखाने गए थे तो थाना डिवी•ान नं. 5 की पुलिस ने गाली देकर वहां से उसे भगा दिया। उसके बात सचित कुमार बाताय कि दूसरे दिन थाना डिवी•ान नंत 5 अपनी एम.एर. आर लेकर थाने पहुँचे तो थाना डिवी•ान नं. 5 में ए.एस.आई. राज मसीह को जब मैनें बताया कि मेरे ऊपर हमला हुआ है इसकी कार्रवाई करो तो राज मसीह कहने लगा कि थाने से बाग जाओ। मैं कहा मेरी सुनवाई नहीं होगी तो राज मसीह ने यह बात सनते ही मेरे पर मुक्के मारने शुरू कर दिए। मैं बड़ी मुश्किल से जान बचाकर घर आया। तो इसके बाद इलाके में रहते भाजपा नेता सुरेन्द्र बब्बर को जानकारी तो सुरेन्द्र बब्बर ने मेरे को साथ लेकर वरिष्ट भाजपा नेता किशनलाल शर्मा को साथ लेकर डी.सी.पी. संदीप शर्मा से मिले। तो संदीप शर्मा ने आश्वासन दिलवाया था कि आपको इंसाफ मिलेगा। आज 6-7 दिन बीत जाने के बाद जब इंसाफ न मिला तो पंजाब भाजपा कल्चरल सैल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने बिहार से भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व सांसद से मिलने सर्कट हाऊस जालन्धर पहुँचे उनके साथ सुचेत कुमार भी थे। सुचेत कुमार ने अपनी घटना की जानकारी ओम प्रकाश यादव पूर्व सांसद को सारी घटना की जानकारी दी। और सुचेत कुमार ने बताया कि सांसद जी को बातया कि पंजाब पुलिस हमारे लोगों के साथ धक्केशाही करती है तो आजतक मेरी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बात सुनकर पूर्व सांसाद भडक़ उठे और उन्होंने तुरंत पुलिस कमिश्नर जालन्धर को फोन किया और कहा कि सुचेत कुमार के साथ जिन पुलिस अधिकारियों ने पिटाई की है उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए तो पुलिस कमिश्नर ने आश्वास दिलवाया कि जो सुचेत कुमार की जो कार्रवाई बनती है वो करेंगे।
इस अवसर पर एम.पी. ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस ने बिहार वासियों पर हो रहे अत्याचार बंद न किए तो यह मुद्दा देश की लोकसभा में व वरिष्ट भाजपा नेताओं के ध्यान में लाकर पंजाब पुलिस के खिलाफ एक बहुत बड़ा जन अंदोलन खड़ा करेंगे।
इस अवसर पर पंजाब भाजपा कल्चर सैल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा हर दिन लगातार बड़ रहे अत्याचार सीमा रेखा से बाहर होते जा रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को चाहिए कि या तो वह अपने पद से इस्तीफा देदे या $गरीब जनता पर अत्याचार करने वालों को पुलिस की सलाखों के पीछे भेजे। शर्मा ने कहा कि कितने शर्म की बात है सुचेत कुमार जो कि बिहार का रहने वाला है पिछले 10 दिन से इंसाफ के लिए जगह-जगह भटक रहा है उसे इंसाफ नहीं मिल रहा। इससे यह सिद्ध होता है कि पंजाब पुलिस पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है। र्शा ने कहा कि अगर जालन्धर पुलिस ने सुचेत कुमार को इसंाफा ना मिला तो एक ऐसा अंदोलन खड़ा करेंगे जिसकी जिम्मेवारी पंजाब पुलिस की होगी।

*

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।