बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका ऑर्थो डिपार्मेंट में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सुबह उठते ही सीएम नीतीश कुमार के हाथ में काफी दर्द महसूस होने लगा।इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर वह दिखाने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे। हालांकि, अब सीएम नीतीश कुमार ठीक है, ऑर्थो डिपार्मेंट में उनका इलाज जारी हैबता दें कि इससे पहले 14 में को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी तब सीएम आवास पर ही डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज हुआ था सीएम के स्वास्थ्य देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी भी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं इसलिए 14 में के सारे कार्यक्रम रद्द किए जाते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।