जालंधर 21 नवंबर (नितिन कौड़ा ) :बीएमसी चौंक येस बैंक से लेकर बस स्टैंड के नजदीक जसवंत मोटर के सड़क निर्माण कार्य का उद्धाटन मंगलवार सुबह विधायक रमन अरोड़ा ने 49 लाख की लागत से संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन के दौरान विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन के मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधन में कहा कि सेंट्रल हलके का सर्वांगीण विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य हैं। वार्ड में जहां विकास की किरण नहीं पहुंची हैं, वहां भी विकास की किरण पहुंचेगी।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल हलके के क्षेत्रवासियों की जो भी समस्याएं है, उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा।

उन्होने कहा कि आप सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है।

इस अवसर पर दुकानदार व्यापारियों ने विधायक रमन अरोड़ा को फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया।

विधायक रमन अरोड़ा का सड़क निर्माण कार्य करने पर आभार भी जताया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।