जलान्धर:शहर में काफी लंबे समय से अवैध विज्ञापनो का गोरखधंधा जोरोशोरो से चल रहा है। अवैध विज्ञापन से ही जुड़ा एक मामला जलान्धर के बीएमसी चौक में देखने को मिला जहाँ एक इमीग्रेशन से संबंधित सेमीनार का बड़ा होडिंग/बोर्ड लगा रखा था। जिसकी जानकारी मीडिया द्वारा नगर निगम के अधिकरिओ को दी गई जिसके बाद नगर निगम का तहबाजारी विभाग हरकत में आया और बीएमसी चौक मे लगे उक्त अवैध विज्ञापन को रातो रात उतार दिया गया।शहर में अवैध विज्ञापन को लेकर ये कोई एक मामला नही है इस तरह के कोई मामले है पर नगर निगम ध्यान न देते हुए सरकार व अपने ही विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।