
चंडीगढ़: पंजाब में केंद्र सरकार ने भाजपा के 10 नेताओं की सुरक्षा वापिस ले ली है, ये एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि उक्त नेता भाजपा के लिए पंजाब में कोई भी काम नहीं कर रहे थे, जिनमें जालंधर के तेजिंदर बिट्टू भी शामिल है, तेजिंदर बिट्टू कांग्रेस के सीनियर नेता थे जो कांग्रेस में चुनावों में फेल साबित हुए थे जिसके बाद उन्होंने भाजपा पार्टी का हाथ थामा था। बिट्टू सहित पंजाब के 10 ऐसे नेता हैं जो भाजपा में रहते हुए भी मात्र सुरक्षाकर्मियों के मजे ले रहे थे जिनकी सुरक्षा वापिस ले ली गई है। इसमें बिट्टू, कमलदीप सैनी,जगदीश बग्गा,हरचरण कौर,सुखविंदर बिंद्रा शामिल है। ये एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि ये लोग मात्र सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर सिर्फ़ अपने समाज में नंबर ही बना रहे थे ओर पार्टी के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे थे।