गुजरात : भरूच जिले में सोमवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ईको कार, जो शुक्लतीर्थ के मेले से लौट रही थी, जंबूसर-आमोद रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। दुर्घटना स्थल पर पहुंची बचाव टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला। हालांकि, इस हादसे में सभी 6 लोग मृत पाए गए। भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर हुए इस हादसे में मरने वालों की पहचान सपनाबेन जयदेव गोहिल, जयदेव गोविंदभाई गोहिल, कीर्तिकाबेन अर्जुनसिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव और विवेक गणपत परमार के रूप में हुई है। सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के निवासी थे। हादसे के समय ये सभी लोग शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले में दर्शन करने गए थे और वहां से लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है, जब ईको कार तेज गति से आ रही थी और अचानक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद कार के शीशे और धातु काटकर शवों को बाहर निकाला। जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कार में सवार सभी लोग मृत पाए गए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।