मुंबई :  भारत में कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह से अपने पैर पसार रही है, उसने देशवासियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. बॉलीवुड गलियारे के लोग भी इस महामारी की चपेट में लगातार आ रहे हैं. अब खबर आ रही है अक्षय कुमार  भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. अक्षय कुमार  ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी है और कहा है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना टेस्ट करवाएं.अक्षय कुमार ने अपने टवीट मे  लिखा: “मैं सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.’सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारनटीन में हूं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहा हूं. मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. जल्द ही वापस आऊंगा.”
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।