union minister could not write beti bachao beti padhao correctly board

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सावित्री ठाकुर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश के धार जिले में एक स्कूल के दौरे के दौरान व्हाइटबोर्ड पर हिंदी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सही ढंग से लिखने में विफल रहीं। यह घटना कैमरे में कैद हुई और गलत वर्तनी लिखने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मंगलवार (18 जून) को धार के एक सरकारी स्कूल में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ठाकुर मुख्य अतिथि थीं। इस दौरान स्टाफ ने उनसे प्रचार रथ के पीछे लगे बोर्ड पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ स्लोगन लिखकर हस्ताक्षर करने का निवेदन किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री उठीं और उन्होंने बोर्ड पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ लिखने की वजाए ‘बेटी पडाओ, बचाव’ लिख दिया और हस्ताक्षर कर दिए। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।