जालन्धर, ०५ जुलाई : बौरी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा
रहे दिशा एक अभियान के अंतर्गत सत्र २०२०-२१ के 12वीं कक्षा के
विद्यार्थियों के लिए यंग माइंड्स एंड यूचर विषय के अंतर्गत कौंसलिंग
सैशन का आयोजन इनोसैंट हाटर््स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा
किया गया। इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप सदैव ही विद्यार्थियों के कल्याण के
लिए प्रयासरत रहता है। इस अवसर पर डाक्टर गगन तथा शैफ गगन
हंपल ने विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद उपलब्ध विभिन्न विकल्पों से
परिचित करवाने के लिए विभिन्न वोकेशनल पाठ्यक्रमों तथा एक से अधिक
प्रविष्टियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को
बताया कि आधुनिक शिक्षा गतिविधियों तथा शिक्षा का मिश्रण है। इसकी
देखभाल इनोसैंट हाटर््स में बहुत अच्छी तरह की गई है। डाक्टर
गगनदीप ने विद्यार्थियों को परिसर में आने के लिए आमंत्रित किया और
कहा कि सभी सिस्टम को बेहतर समझने के लिए उन्हें कैम्पस विजिट
•ारूर करनी चाहिए। विद्यार्थियों को वैबीनार के दौरान पावर
प्वाईंट प्रजैंटेशन द्वारा यह भी समझाया गया कि किस वोकेशनल
पाठ्यक्रम को अपनाने से भविष्य में नौकरी की कौन-कौन सी संभावनाएं
बढ़ जाती हैं। वैबीनार का संचालन करते हुए अंबिका पसरीचा ने
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह एक सुखद कैरियर को अपनाने के
लिए इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उनके भविष्य के लिए कौन सा
पाठ्यक्रम उचित रहेगा। इनोसैंट हाटर््स ग्रीन मॉडल टाऊन के
प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना भी
की।