दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने ड्रग्स की तस्करी के आरोप में एक ब्राजीलियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लुकास हेनरिक डी ओलिवेरा ब्रिटो है, जो पेरिस होते हुए फ्लाइट नंबर AF-214 से दिल्ली आया था।कस्टम अधिकारियों के अनुसार, जब लुकास की सुरक्षा जांच की जा रही थी, तो वह सही तरीके से चल नहीं पा रहा था और कुछ असामान्य प्रतीत हो रहा था। संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने बताया कि उसने नशीले पदार्थ से भरे कई कैप्सूल निगल लिए हैं।
तुरंत उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पेट से कुल 127 कैप्सूल निकाले। इन कैप्सूल्स में भरकर लुकास ने करीब 1383 ग्राम कोकेन तस्करी करने की कोशिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रग्स की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए आंकी गई है।
कस्टम विभाग ने इस मामले में एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह यह ड्रग्स कहां और किसे देने वाला था।