जालंधर: संस्कृति के-एम-वी- स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी ने वार्षिक परीक्षाओं के समापन उपरांत स्कूल द्वारा करवाई गई ब्रिज एक्टिविटीज़ के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता,क्रियात्मकता को नए-नए | आकार प्रदान करते हुए अपने अंदर के संपूर्ण उत्साह और ज्ञान का प्रदर्शन अपनी कल्पनाओं को. आकार प्रदान कर किया। विद्यार्थियों को व्यस्त रखने हेतु विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों में संघ. करने का उद्देश्य खाली समय का उचित और सकारात्मक प्रयोग करना सिखाना था इन गतिविधियों. में स्वास्थ्य एवं पोषण वृद्धि के लिए सैलेड मेकिंग, के साथ-साथ संतुलित भोजन का ज्ञान एवं व्यायाम की उपयोगिता को समझाते हुए अभ्यास के लिए वीडियोज़ और चार्ट साँझा किए गए । गायन के क्षेत्र में विद्यार्थियों को तबला वादन का अभ्यास और शरीर की शिथिलता प्रदान करने के लिए नृत्य अभ्यास करवाया गया। प्रकृति और जीवों के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने के लिए । बर्डस होम,बर्डस फीडर का ज्ञान, कलात्मकता द्वारा घर को सुंदर और व्यवस्थित बनाना सिखाने के लिए होम डेकोरेटर्स, क्ले मॉडल आर्ट करवाई गई । स्कूल प्रधानाचार्या  रचना मोंगा ने इन सभी गतिविधियों का आयोजन बिद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, मानसिक़-शारीरिक संतुलन, बौद्धिक स्तर में विचारों को स्थिरता प्रदान करने के गुणों को ध्यान में रखते हुए करवाईं साथ हीसाथ विद्यार्थी अपने अंदर के गुणों से भी परिचित हो अप॑नी संमर्थता को समझ सके औरअभिभावकों द्वारा स्कूल के इस प्रयास को सराहा भी गया ,जो उनके द्वारा भेजी गई वीडियोज़ में.प्रदर्शित होता है। जिसके लिए अभिभावकों ने प्रधानाचार्या  रचना मोंगा और की के प्रयास की सहृदय प्रशंसा की। है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।