
जालंधरः जालंधर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, घास मंडी के पास 14 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा साई कालोनी से एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था। इसी बीच पास से गुजर रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची थाना 5 की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।