फगवाड़ा 1 अगस्त (शिव कौड़ा) उद्योगपति के.के. सरदाना के संरक्षण में स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में संचालित ब्लड बैंक में माता ठाकुर देवी और नानक चंद सेठी की मधुर समृति में 434वां दांतों का फ्री कैंप ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में लगाया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पधारे एस.डी.एम. जशनजीत सिंह ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि का स्वागत रोटरी इंटरनैशनल के पूर्व गवर्नर सतपाल सेठी द्वारा किया गया। एस.डी.एम. जशनजीत सिंह ने ब्लड बैंक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा। उन्होंने 9 जरूरतमंद बुजुर्गों को नए तैयार किए जबड़े भेंट किए। इस दौरान सी.एम.सी. लुधियाना से पहुंची विशेषज्ञ डाक्टरों की 25 सदस्यीय मोबाइल टीम ने डा. साहिल पाल की अगवाई में 130 मरीजों के दांतों की जांच की। जरूरतमंदों के दांत साफ किए गए और आवश्यकतानुसार दवाइयां दी गईं। इसके अलावा मरीजों के क्षतिग्रस्त दांतों की फिलिंग भी की गई। शिविर के दौरान नए जबड़े बनाने की अगली प्रक्रिया भी पूरी की गई। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के कारण अगला कैंप 16 अगस्त दिन शुक्रवार को लगाया जायेगा। जिसका लाभ जरूरतमंद दंत रोग पीडि़त उठा सकते हैं। इस अवसर पर तारा चंद चुंबर, विश्वामित्र शर्मा, कृष्ण कुमार, मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी, गुलशन कपूर, कुलदीप दुग्गल, रमन नेहरा, नरिंदर सिंह सैनी, अमरजीत डांग आदि मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।