फगवाड़ा 17 फरवरी (शिव कौड़ा) :स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित हैरिटेज हब्ब में बसंत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक समागम का आयोजन किया गया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा के नेतृत्व में आयोजित समागम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारीं फाईन आर्टस की विशेषज्ञ नीरू ग्रोवर ने कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा तथा दीप प्रज्जवलित करके करवाया। उनके साथ समाज सेविका प्रितपाल कौर तुली भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान फूड सप्लाई विभाग के पूर्व इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि वसंत पर्व को संगीत, कला एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी याद किया जाता है। शा ों के अनुसार इस दिन माँ सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। राजिन्द्र कुमार साहनी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए बताया कि इसी दिन नामधारी संप्रदाय के संस्थापक सतगुरु राम सिंह का प्रकाश पर्व भी होता है। वीर हकीकत राय को मात्र चौदह वर्ष की आयु में इसी दिन लाहौर में शहीद कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने मुगल शासकों के समक्ष अपना धर्म बदलने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि लाहौर (पाकिस्तान) में आज भी उनकी समाधि पर भारी मेला लगता है और पतंगबाजी होती है। प्रितपाल कौर तुली ने पतंगबाजी में चाइना डोर का प्रयोग न करने का संदेश दिया। इस दौरान स्वागत डांस स्टूडियो गुरु हरगोबिंद नगर के बच्चों ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति से माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया। अंत में पीले रंग के चावल का प्रसाद एवं मिठाई वितरित की गई। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने सहयोग के लिये सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समाज सेवक मोहन लाल तनेजा, रूप लाल, सुधीर शर्मा, गुलशन कपूर, रमन नेहरा, राम शरण चड्ढा आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।