जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान आयुष मदान से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
मां बगलामुखी के उपासक नवजीत भारद्वाज जी ने सिद्ध मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हुए दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को प्रवचनों से निहाल करते हुए कहा कि *जीवन का हर फैसला भगवान पर छोड़ दो*। वह आपकी हर समय रक्षा करेगा। ईश्वर के सामने अपनी इच्छाएं रखो, इन इच्छाओं के लिए समय तय मत करो। जो जीवन में घटेगा उस पर प्रश्न मत खड़े करो, बल्कि प्रभु पर अटूट विश्वास रखो, फिर देखना प्रभु आपको गोद से नहीं उतारेंगे। भक्ति में हमारा विश्वास कमजोर नहीं होना चाहिए। *सुख-दुख, संकट में हमेशा प्रभु को याद करों*। बाकी सब प्रभुजी ठीक करेंगे।
नवजीत भारद्वाज मां भक्तों को प्रवचनों का रसपान करवाते हुए कहा कि कि मनुष्य के मन में अनेक इच्छाओं और लक्ष्यों का आना अनिवार्य है। लेकिन ऐसा कोई मनुष्य नहीं जिसकी सारी इच्छाएं पूरी हों। याद करिए, भगवान श्रीकृष्ण भी मनुष्य जीवन में अपनी सारी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाए थे। उन्हें भी गोकुल और यशोदा मैया को छोड़ कर मथुरा जाना पड़ा था। इस सहज कार्य में अगर वह अपनी इच्छा और अपने अस्तित्व में अंतर नहीं करते, तो वह जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पाते। यही बात हम मनुष्यों पर भी उतनी ही लागू होती है। अगर इच्छा पूरी नहीं हुई या लक्ष्य हाथ न लगे, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम असफल हैं या हममें सामथ्र्य नहीं। जब हम किसी भी बाहरी वस्तु के लिए अपना मन छोटा करते हैं, उसके न मिलने पर दुखी होते हैं तो समझना चाहिए कि ऐसा करके हम एक तरह से भगवान का अपमान करते हैं। यह विचार ही गलत है, क्योंकि हम सबको भगवान ने बनाया है और उन्होंने जैसा भी बनाया है, कुछ सोच कर ही बनाया होगा। क्योंकि इसमें कहीं ना कहीं भगवान की लीला है। इसलिए भगवान की लीला की मर्यादा पर सब छोडक़र हम दुखी न होवें। वह कभी आपका बुरा नहीं चाहेंगे। इसलिए भगवान की भक्ति में हमारा विश्वास अटल होना चाहिए।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, निर्मल शर्मा, वेद प्रकाश,समीर कपूर, गुरवीर,जंग बहादुर शर्मा,अमरेंद्र कुमार शर्मा, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन, प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, अरुण कुमार,विक्की शर्मा, ,गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी,परमजीत सिंह,राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , सौरभ मल्होत्रा,किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, सोनू छाबड़ा, गुलशन ,संजीव,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की,विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश,नवीन कुमार, मनीष धीर,वरुण,निर्मल,अनिल,सागर,भूपेश मैनी,चिराग, अश्विनी शर्मा,अमृत,सचीन, तरुण,दीपक, रमन,देवांश,तेजपाल,शैली बाबी, विशाल,बलविंदर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।