
चंडीगढ़, 11 जुलाई ()
पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक फतेह जंग बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा से स्पष्ट है कि वह राजनीतिक और नैतिक मर्यादा भूल चुके हैं।
बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान को बेतुका, बेहद शर्मनाक, मानसिक नीचता से भरा हुआ बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वह अपने पद पद की गरिमा का ध्यान रख कर ही बयानबाजी किया करें। उनके बयान न केवल प्रधानमंत्री के प्रति असम्मान का प्रतीक हैं, बल्कि हर भारतीय को भी अपमानित करने वाले हैं। विदेश में प्रधानमंत्री को मिलने वाला हर सम्मान समूचे देश का सम्मान है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।