जालंधर 26 मार्च ( )पंजाब सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद भाजपा जालंधर के महामंत्री ने भगवंत मान सरकार के बजट को सफेद हाथी बताते हुए कहा पंजाब के खजाना मंत्री ने सारे बजट मे यह नहीं बताया की पिछले साल मे पंजाब सरकार को किस-किस माध्यम से कितना कितना रेवन्यू एकत्रित हुआ और किस-किस विभाग मे कितने पैसे पिछले साल खर्च हुए है।इतना ही नहीं बजट मे यह भी नहीं बताया गया की पिछले साल कितना क़र्ज़ा पंजाब सरकार ने लिया और मौजूदा वर्ष मे कितना क़र्ज़ा पंजाब सरकार लेने जा रही है।क्युकी भगवंत मान सरकार ने बजट मे करीब 2 लाख करोड़ का क़र्ज़ा बढ़ाया है।जिसको लेकर हर पंजाबी दुःखी और परेशान है।सरीन ने बोला की मौजूदा पंजाब की आप सरकार के बजट की रकम से ज़्यादा पंजाब पर क़र्ज़ा हो गया है।जिसके लिए भगवंत मान सरकार जिम्मेवार है।क्युकी जितना कर्ज़ा 25 सालो मे पंजाब पर नहीं चढ़ा था।परंतु पंजाब सरकार की गलत नीतियों के चलते आज आप सरकार के बजट की रकम से ज़्यादा क़र्ज़ा हो गया है।जो पंजाब के भविष्य के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा।इस बजट मे किसी भी तरह पंजाब की जवानी,किसानी,व्यापारी,दुकानदारो समेत हर वर्ग से धोखे वाला बजट है।

*कैप्शन-भाजपा जालंधर शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की का फाइल फोटो*

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।