जालंधर, 16 अक्तूबर ( ) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से किशनपुरा में महर्षि वाल्मीकि महाराज जी के प्रकट दिवस पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ मदनलाल शर्मा, अमरीक सिंह विर्दी, हरविंदर गोरा, अजमेर सिंह बादल, शाम शर्मा व मंच के प्रदेशाध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने ज्योत प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंच की और से सभी को भगवान् वाल्मीकि महाराज जी के स्मृति चिन्ह व दोशाला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर किशनलाल शर्मा ने कहा की भगवान् वाल्मीकि महाराज जी के पदचिन्हो पर चल कर आज समाज का हर वर्ग समाजिक बुराइयों को उखाड़ने के लिए आगे आये और कहा की महा ऋषि वाल्मीकि जी के महान विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते है, और शक्ति प्रदान करते है, और कहा श्रेष्ठ महात्मा महर्षि वाल्मीकि जी का आज हम स्मरण करें. उन्होंनेे कहा भगवान राम का दर्शन हमें कराया. भगवान राम की भक्ति से ही समस्त भेदभाव समाप्त होते हैं. ऐसे महान महर्षि वाल्मीकि जी को शत-शत प्रणाम कर उनकी जयंती के पावन अवसर पर हम समाज में व्याप्त सभी प्रकार का भेदभाव, विषमता एवं ऊँच-नीचता के भाव को समाप्त करने का संकल्प लें। इस मोके पर हीरो सभ्रवाल, अश्वनी हंस, भल्ला नाहर, परमजीत सिंह, बंटी थापर, गोल्डी थापर, अश्वनी थापर, महिला प्रधान नन्द रानी सभरवाल, हरविंदर गोरा, डॉ मुकेश यादव, रवि कुमार, नवीन भल्ला, शंकुन्तला रानी, विशाल गिल आदि मोजूद थे इस अवसर पर केलों का विशाल लंगर भी संगत में वितरित किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।