
फगवाड़ा, 29 अप्रैल (शिव कौड़ा) जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान और फगवाड़ा हलके से निर्वाचित विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने आज भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर भगवान परशुराम जी की तपोस्थली खाटी धाम में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर में आयोजित हवन में आहुति डाली तथा सभी को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। धालीवाल ने कहा कि भारत ऋषियों, मुनियों, गुरुओं, पीरों, पैगम्बरों और फकीरों की महान भूमि है। सभी महापुरुषों का जीवन हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने, कठोर परिश्रम करने तथा कमजोरों, शोषितों और असहायों की सहायता करने की प्रेरणा देता है। हमें भगवान परशुराम के जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए। मंदिर कमेटी ने विधायक धालीवाल और उनके सहयोगियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुलाराई, ब्लॉक शहरी कांग्रेस अध्यक्ष तरणजीत बंटी वालिया पार्षद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजीव बुग्गा पार्षद, जतिंदर वरमानी पार्षद, अनिल डाबर, मार्केट कमेटी फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन नरेश भारद्वाज, डेलीगेट मेंबर पंजाब गुरजीत पाल वालिया, सीनियर नेता विनोद वरमानी, सुनील पराशर, अगम पराशर, बंटी श्रीनाथ पैलेस, साबी जस्सल सरपंच, कुलदीप सिंह, कश्मीर सिंह, गबरू खुर्रमपुर ने भी भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद लिया।