महावीर जयंती जैन धर्म के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन जैन मंदिरों में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर भगवान जी के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया जाता है. इस साल महावीर जयंती 13 अप्रैल को मनाई जा रही है. भगवान महावीर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरो में सबसे अंतिम तीर्थंकर थे. जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान महावीर ने 12 वर्षों की कठिन तपस्या की और अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त की थी. महावीर जयंती के दिन जैन मंदिरों में विधिवत पूजा की जाती है और इन्‍हें फूलों से सजाया जाता है.

जैन मत को मानने वाले लोगों के लिए यह पर्व बहुत खास होता है. वर्तमान शासन नायक अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मदिवस का यह दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन महावीर चालीसा का पाठ लोग घरों में करवाते हैं. इस दिन सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं. इस खास मौके पर आज महावीर जी के योगदान को अपनों तक जरूर पहुचाएं, साथ ही इस बेहतरीन और अच्छी शायरी के जरिए शुभकामनाएं भी दें.

1. सत्य, अहिंसा धर्म हमारा,
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
जय महावीर जयंती!

2. महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंषा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को,
लाख प्रणाम हमारा है.
हैप्पी महावीर जयंती

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।