जालंधर 30 नवंबर ( ) भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जालंधर कैंट विधानसभा के जंडियाला,जालंधर कैंटोनमेंटकैंट विधानसभा से पूर्व विधायक ,गढ़ा मे मंडल प्रधान जॉर्ज सागर,शिवदर्शन अब्बी,बलराज बदन की अध्यक्षता में विशाल बैठके सम्पन्न हुई।इस बैठक मे कैंट विधानसभा के इंचार्ज पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़,कैंट से पूर्व विधायक जगबीर बराड़,हल्का प्रभारी जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,अमरजीत गोल्डी,एन.आर.आई सैल पंजाब के सह-संजोजक जस जोहल,हल्का मेम्बरशिप इंचार्ज दीपाली बागड़िया विशेष रूप से उपस्थिति हुए।इस अवसर पर सरबजीत मक्कड़ ने कहा भाजपा की मजबूती से कैंट विधानसभा के लोगो कि हर समस्या का समाधान होगा क्यूंकि आज हर पिंड के लोग टूटी सड़के बंद स्ट्रीट लाइट में एवं बढ़ रही नशा तस्करी से लोग मजबूर बेबस नजर आ रहे है।क्यूंकि कांग्रस एवं आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के चलते भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है जिसके चलते शहर एवं विकास के हर प्रकार के सभी विकास कार्य रुके हुए है ।इस अवसर पर पूर्व विधायक जगबीर बराड़ ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को बताया की पहले केंद्र सरकार के साथ चल हरियाणा की जनता ने अपने राज्य की तरक्की के रास्ते खोले जिसके चलते हरियाणा में चहमुखी विकास हुआ और खेल के क्षेत्र में हरियाणा के बच्चो ने पूरी दुनिया मे नाम रोशन किया है।अब उसी तरह पंजाब के जवान,किसान,व्यापारी महिलाये समेत कर्मचारी भी देश केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब मे भी डबल इंजन की सरकार बना तरक्की के सारे द्वार खोलेंगे और पंजाब से गैंगस्टर राज एवं नशा तस्करी को समाप्त करवा राज्य मे अमन शांति खुशहाली लेकर आयेंगे।इस मौके सरपंच मीना राणा, नरेश वालिया,रमेश शर्मा,यशपाल दुआ,पूर्व पूर्व पार्षद किरपाल पाली,गुरिंदर लंबा,इंद्र भगत,मीनू शर्मा,सुषमा शर्मा,संजीव जामवाल,संजीव भास्कर,अंकुर गोयल
शिव गुप्ता,सुमित शर्मा,जसवीर जस्सी,सुरेंद्र महल,यशपाल,प्रमोद शर्मा,दविंदर कुमार,ऋषि कोडा,मधु शर्मा गुरदेव कौर,मलकीत किटी,आनंद कुमार,राकेश तरणी,मिंटू थप्पड़,प्रदीप कुमार,जसविंदर बिट्टा,सरबजीत सिंह,
,चेतन गर्ग,इन्द्र खालसा,कीर्ति मेहता,उषा शर्मा,जतिन्द्र कपिल,संजय गोयल,शशि भगत,राजीव कक्कड़,रत्तन टांक,सतपाल,अनिल ठाकुर,विक्की भगत,रोबिन कुमार आदि भारी संख्या मे अलग अलग मंडलों मे भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।