
खरड़ : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा आज खरड़ के पास महाराजा अज्ज सरोवर का दौरा किया। इस मौके सरोवर की हालत देख उन्होंने कहा कि काफी दिनों से शिकायत आ रही थी कि सरोवर के अंदर गंदा पानी इकठ्टा हो रहा है। जिस कारण काफी ज्यादा बदबू भी आ रही है। उन्होंने कहा कि यह सरोवर धार्मिक महत्व रखता है। लेकिन आज इस सरोवर की हालत बहुत बुरी हो चुकी है।
सुभाष शर्मा ने कहा कि इस सरोवर की हालत देखकर उन्हें काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस देश में भगवान राम की इतनी महिमा हो और वहां भगवान राम से संबंधित इतने बड़े ऐतिहासिक मंदिर के साथ ये सरोवर बन रहा है और पंजाब सरकार ने भी इस सरोवर को बनाने के लिए पैसे दिए है। लेकिन इसके बावजूद सरोवर में सीवरेज का गंदा पानी पाइपें लगाकर डाला जा रहा हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक और दुखदायी कुछ नहीं हो सकता। सुभाष शर्मा ने ये भी कहा कि ये हलका
राज्य पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान का हलका है जो पूरे देश में जाकर टूरिज्म को विकसित करने की बातें करते हैं लेकिन जिस स्थान को ऐतिहासिक स्थान के रूप में विकसित करने की बात होनी चाहिए उस मंत्री के हलके के ऐतिहासिक टूरिज्म प्लेस की आज ये हालत है, जहां पाइपें लगाकर गंदा पानी डाला जा रहा है। इसके साथ ही सुभाष शर्मा ने ये भी कहा कि वह इसकी कड़ी निंदा करते है और इसके लिए वह प्रशासन को चेतावनी भी देते है। उन्होंने कहा कि सरोवर में गंदे पानी को डालने से रोकने और सरोवर से पानी को निकालने के लिए वह डीसी से भी मुलाकात करेंगे। क्योंकि इस स्थान की धार्मिक महत्ता है और इस स्थान के साथ हजारों लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है।
सुभाष शर्मा ने कहा कि मंत्री जी अपनी नींद से जागो, तुम तो चुटकिया बजाकर मसले हल करने वाले हो, पर आपके अपने हलके की ही ये दुर्दशा हुई पड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि प्रशासन और मंत्री अपनी कुंभकरणी नींद से जागेंगे और अगर वह नहीं जागे तो भाजपा संघर्ष का रास्ता अपनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को भी मिलकर आए है और उनसे कहा है कि इस ऐतिहासिक स्थान को केंद्र सरकार अडाप्ट करें और प्रशाद स्कीम के तहत लेकर आए और पैसा भी दें। उन्होंने कहा कि अगर सीवरेज का पानी नगर निगम फेंकती रही तो इसमें केंद्र सरकार क्या करेगी। जिन लोगों के हाथ में पंजाब के लोगों ने कमान दी है उनकी भी कोई जिम्मेवारी बनती है। सुभाष शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा है तो ये लोग हाथ खड़े कर दें, अनमोल गगन मान कह दें कि ये काम मेरे बस का नहीं है आप ही कर लो। उन्होंने कहा कि ये पूरा मसला काफी पेचिदा है और वह जल्द ही डिप्टी कमीशनर को मिलेंगे। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो वह बीबा जी के घर के बाहर धरने पर बैठेंगे।