दिल्ली. भाजपा ने बड़े जोर शोर से दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय रोड पर नया कार्यालय बनाया. इसकी चर्चा लंबे समय तक रही. अब कांग्रेस भी अपने लिए हाईटेक बिल्डिंग बना रही है.
भाजपा के आफिस के कुछ ही दूर पर कांग्रेस अपना नया चमचमाता आफिस बनाने में जुटी है. दो सौ करोड़ रुपये की लागत वाली इस बिल्डिंग में फिलहाल फिनिंशिंग का काम चल रहा है. जिसको पूरा होने में सालभर लग जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 2020 में कांग्रेस को हर हाल में नया और हाईटेक कार्यालय मिल जाएगा.
कांग्रेस ने निर्माण एजेंसी लॉर्सन एंड ट्रूबो को इसे बनाने का काम सौंपा है. पार्टी चूंकि दीनदयाल मार्ग पर है. इसलिए यह ध्यान रखा गया है कि दफ्तर के अड्रेस में दीन दयाल उपाध्याय का नाम न जुड़ने पाए. इसके लिए पार्टी ने अपना मेन गेट कोटला रोड की तरफ ऱखा है.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।