जालंधर 20 अगस्त : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के चंडीगढ़ आगमन पर किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा एक महिला किसान को बालों से पकड़ की खिंचने और अपशव्द कहने की सख्त शव्दों में निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि श्री अनुराग ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कृत के लिए एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा राज्य में भाजपा के नेताओं का डट कर विरोध किया जाएगा।
राजविंदर कौर ने शुक्रवार को यहां प्रैस सम्मेलन में कहा कि भाजपा हमेशा आरएसएस के नक्शे कदमों पर चलती है। उन्होने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने संबोधन में कई बार कह चुके हैं कि महिलाओं को घर में रह कर चूल्हा चौका करना चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा महिलाओं के प्रति कई बार अपशव्दों का प्रयोग किया जाता है लेकिन इस बार सभी हदें पार करते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने महिला को बालों से पकड़ कर खींचा और उससे बदसलूकी की और अपशव्दों का प्रयोग किया।
राविंदर कौर ने कहा कि अगर  ठाकुर और नड्डा ने माफी नहीं मांगी तो राज्य की महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे भाजपा नेताओं का उनके घरों से बाहर निकलना दुश्वार कर देंगे। इस अवसर पर जिला महिला विंग प्रधान सीमा वडाला, कौशल शर्मा सेक्रेटरी, गुरप्रीत कौर ज्वाइंट सेक्रेटरी, मनदीप ज्योति, किरण , सुमन, मोनिशा, हरजीत कौर, हरप्रीत कौर और संधू आदि मौजूद थीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।