
जालंधर/
आज विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते अलग अलग वार्डो में चुनाव प्रचार करते हुए डोर टू डोर किया जिस में लोगों का भूपूर सहयोग मिला। विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 66,67,05 में डोर टू डोर प्रचार किया । इस के साथ विधायक रमन अरोड़ा ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए वार्ड नंबर 5 में कई परिवारों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया ओर पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि लोग आम आदमी पार्टी की बढ़िया नीति को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि 21 दिसम्बर को आम आदमी पार्टी को वोट देकर जालंधर में आम आदमी पार्टी का मेयर बनाए गए ताकि जालंधर को पंजाब का नंबर 1 शहर बनाया जा सके ।। इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि अब जालंधर के लोग दूसरी पार्टियों के जूठे वादों से समझ चुके है कि दूसरी पार्टियां बस लोगो के साथ जूठे वादे कर सकती है आम आदमी पार्टी की तरह विकास नहीं कर सकती । आम आदमी पार्टी ने जो वादे लोगो के साथ किए थे वो पूरे कर के दिखाए है । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा,, वार्ड इंचार्ज त्रिलोक सराह , गुरप्रीत कौर ,निखिल अरोड़ा, तऋणदीप सन्नी सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।।