जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष श्री रमन पब्बी जी की अध्यक्षता में और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष श्री सनी शर्मा ओर जालंधर के अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में 18/10/2019 दिन शुक्रवार को सुबह 12:30 बजे फगवाड़ा उपचुनाव को लेकर एक विशाल बाइक रैली का आयोजन स्थानीय बी एस एफ चौक जालंधर से लेकर फगवाड़ा तक किया जा रहा है जहां पर भाजपा प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा जी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक जी ,संगठन मंत्री दिनेश कुमार जी, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर जी मुख्य रूप से उपस्थित होकर हरी झंडी देकर रैली को रवाना करेंगे और खुद भी इस मोटरसाइकिल रैली में पूरे सफर तक शामिल रहेंगे ।इस मौके पर रमन पब्बी ने बताया कि कांग्रेस ने लोगों से झूठे वादे करके पंजाब में सत्ता हासिल की थी। आज तकरीबन 3 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस ने अपना कोई भी वादा पुरा ना किया है और पंजाब में विकास की रफ्तार को रोक दिया है। आज पंजाब सरकार की नितियों से तंग होकर पंजाब के युवा बड़ी गिनती में विदेश जा रहे हैं। आने वाले उपचुनावों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा और सारी सीटों पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा। भाजपा हाईकमान ने फगवाड़ा उपचुनाव के लिए राजेश बागा जी जैसे पढ़े लिखे और मेहनती कार्यकर्ता को चुना है और उन्हें उम्मीद है कि वह भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।