जालंधर 21 अक्टूबर आज भारत के लिए गौरव का क्षण है, यह भारत के विज्ञानीयों और स्वास्थ्य कर्मियों की जीत है। देश के यशस्वी तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरी होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में मंडल -1 की पूरी टीम की और से बधाई दी गई। सुशील शर्मा ने कहा कि यह मोदी के नेतृत्व का करिश्मा है कि आज 100 करोड़ भारतीय लोगों को करोना वैक्सीनेशन पूरी होने पर फ्रंटलाइन डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, आशा वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों को मंडल नंबर 1 जालंधर उतरी की तरफ से सम्मानित किया गया । इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, मंडल अध्यक्ष हितेश स्याल , अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष भूपेंद्र, जिला सचिव रंजीत आर्य जी, महामंत्री राजेश कुमार आरके , नीरज जस्सल, प्रदीप अवस्थी, दिनेश महेंद्रु, उमेश बत्रा,सीमर मलिक, जपनाम सिंह, जसपाल सिंह,सूर्या मिश्रा, रमेश मिश्रा, गुप्ता , दिलीप पांडे उपस्थित हुए
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।