जालंधर 2 अक्टूबर (नितिन कौड़ा ) :भारतीय जनता पार्टी ज़िला आईटी विभाग संयोजक दीपाली बागड़िया की अध्यक्षता में अहम बैठक भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में सम्पन्न हुई।इसमें भाजपा जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की व अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर में राधा अग्रवाल तथा जगतजीत को पार्टी में शामिल करवाया गया। इस बैठक में दीपाली बागड़िया ने भाजपा जिलाध्यक्ष और आई टी विभाग प्रभारी से विचार विमर्श करके सभी 16 मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए। जिसमें नीरू शर्मा,बबीता चड्डा, डॉ:सरोज बजाज,नितिन विरमानी,प्रवीण बंसल,हरजोत पसरिचा, समीर मोदी, गगन बेदी,धर्मेंद्र कुमार,जगजीत सिंह,सुनील गुप्ता, अनिल शर्मा,योगेश कुमार,कुमार जैन,चंद्र मोहन भाटिया, लकी आदि को नियुक्त किया गया।दीपाली बागड़िया ने कहा कि अगामी नगर निगम और लोकसभा चुनावों में आईटी सेल अहम रोल अदा करेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनावों में भी भाजपा बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और जालंधर में अपना मेयर बनाएगी ।इसके लिए आईटी सेल ने अभी से अपनी कमर कस ली है।अमरजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि आई-टी सेल जनता से संपर्क करने में अहम भूमिका निभाएगा और दीपाली बागड़िया के नेतृत्व में हर बुथ हर घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए आई-टी सेल दिन-रात काम करेगा तथा पार्टी के हर काम में अहम भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि जालंधर में आईटी सेल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियों को अभी से नगर निगम के सभी वार्डों में आम जनमानस तक पहुँचाने के लिये पूरी तरह वचनवद्ध है।इस अवसर पर दिनेश खन्ना,राधा अग्रवाल व जगतजीत आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।