17 अप्रैल ( )बीते कल शनिवार को आम आदमी पार्टी पंजाब के सह-प्रभारी व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा प्रेस कोन्फ़्रेन्स कर भारतीय जनता पार्टी पर अबद्र टिप्पणी कर भाजपा को भारतीय जाहिल पार्टी व भाजपा कार्यकर्ताओं को गुंडा बोलने पर पंजाब भारतीय जनता युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने अपने वकील राजेश खन्ना के माध्यम से राघव चड्ढा को इ-मेल व डाक द्वारा तीन दिन मे माफ़ी मागने का लीगल नोटिस व माफ़ी ना माँगने की सूरत मे क्रिमिनल मुक़दमा दाखिल किया जायेगा।इस विषय पर जानकारी देते हुए एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने कहा आप नेता भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता मे सबूतों सहित आम आदमी पार्टी की विफलताए ,झूठ,फ़रेब जगज़ाहिर करने से बोखला गये है ।जो भूल गये की भाजपा अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं की निस्स्वार्थ मेहनत व लगन से देश एवं दुनिया की सबसे बढ़ी राजनैतिक पार्टी बनी है ।जिसकी भारत के ग्यारह राज्यों मे पूर्ण बहुमत समेत 17 राज्यों मे गठबंधन की सरकार है।इतना ही नही देश मे सबसे ज्यदा 1379 विधायक,400 से ज्यदा लोकसभा व राज्यसभा सांसद है और दस करोड़ से ज्यदा कार्यकर्ता जिसमे क़रीब 3.50 करोड़ महिलायें भी शामिल है।दूसरी तरफ हमारे खिलाफ झूठा दुष्ट प्रचार करने वाले चड्ढा जी भाजपा पर आरोप लगाने की बजाए जनता को बताए की उनकी पार्टी के क़रीब 13 विधायक,चेयरमैन,पार्षद समेत भ्रष्टाचार करने के चलते जेल एवं पार्षद ताहिर हूसेन समेत कई कार्यकर्ता दिल्ली मे देंगे करवा 53 लोगों की निर्मम हत्या के मामले मे गिरफ़्तार है।केवल इतना ही नही पंजाब के 92 मे से 57 प्रतिशत 53 के क़रीब विधायको पर क्रिमिनल मुक़दमे दर्ज है ।इसलिए भाजपा पर टिप्पणी करने की बजाए जनता को आप पार्टी की असलियत बताए।सरीन ने अंत मे कहा दंगाइयों,भ्रष्टाचारीयो,अपराधियों व क़ातिलों के सरदार भाजपा को बदनाम करने की कोशिश मे कामयाब नही होगे अगर आप पार्टी व उनके नेताओ ने तीन दिन मे माफ़ी नही मांगी तो मुक़दमे भुगतने के लिए तैयार रहे।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।